उदयपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा, अब तक 257 
 

आज दिन भर में कुल 34 नए पॉजिटिव मरीज़ मिले 
 
 
उदयपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा, अब तक 257

कल रात तक संक्रमितों की संख्या थी 223

उदयपुर, 13 मई 2020 । झीलों की नगरी उदयपुर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आज रात तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उदयपुर में 34   नए कोरोना मरीजों की मिलने से कुल मरीज़ो की संख्या बढ़कर 257 पहुंच गई है। जो की कल रात तक 223 तक पहुंच चुकी थी।

मुख्य चिकित्सा एंवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आज मिले मरीजों में सर्वाधिक 24 संक्रमित कांजी का हाटा से ही मिले है। जबकि गुलाबबाग और जावर माइंस से 2 -2 , सेक्टर 14, सवीना और चित्तौड़ो का टिम्बा, जावद, पंचरत्न काम्प्लेक्स से 1-1 संक्रमित पाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि संक्रमित व्यक्ति को प्रशासन की सहायता से तुरंत कोरोना वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है की अब तक उदयपुर के कांजी का हाटा से 163, हरिदास जी की मगरी से 1 हैलावाड़ी से 7, राव जी का हाटा से 4, नाइयो की तलाई से 2, मोहली चोहट्टा कुम्हारवाड़ा से 15, गुलाबबाग 3, गायरियावास से 1, भूपालपुरा से 2, अशोक नगर से 1, देबारी से 1, मावली (थामला) से 1, मेनार से 1, सलूम्बर से 2, भोपालपुरा (वल्लभनगर) से 1, एमबी चिकित्सालय से 2, मीणा पाड़ा से 2, नीमच खेड़ा से 2, हिरणमगरी सेक्टर 3 से 2, अम्बामाता (रज़ा कॉलोनी) से 4, अलीपुरा से 1, सवीना से 7, चित्तौड़ो का टिम्बा से 1, सेक्टर 14 से 1,जावर माइंस से 2, जावद से 1, पंचरत्न काम्प्लेक्स से 1 मरीज़ कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है।