×

नर्सिंग अधीक्षक रमेश आर्य एवं रेहाना बेगम का अभिनंदन

उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं के लिए अभिनंदन

 

उदयपुर 30 मार्च 2024 । राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन ,उदयपुर के जिलाध्यक्ष पवन कुमार व संरक्षक रमेश मीणा के नेतृत्व में उत्कृष्ट नर्सिंग सेवाओं एवं उत्तम व्यवहार के लिए एमबी हॉस्पिटल, उदयपुर के नर्सिंग अधीक्षक रमेश आर्य एवं रेहाना बेगम को साफ़ा व पुष्पमाला पहनाकर, उपरणा व शोल ओढ़ाकर, पुष्प गुच्छ, प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।  

संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधीक्षक डॉ आर एल सुमन, उप अधीक्षक डॉ संजीव टांक, नर्सिंग अधीक्षक ज्योत्स्ना रुत मेरी, ओम प्रकाश पालीवाल, शारदा गरासिया ,गीता आहारी, सम्पत बडारा ,जगदीश पूर्बिया,द्रौपदा मेघवाल, हरीलता गंधर्व, सुख लाल धाकड़, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत आमेटा, सम्भागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया थे। संचालन संतोष परमार ने किया। 

मुख्य अतिथि डॉ आर एल सुमन ने अपने उद्बोधन में कहा कि इनकी कड़ी मेहनत की वजह से अस्पताल नई ऊंचाइयां छू रहा है। यहां के क्रियेटिव वर्क का अनुसरण अन्य मेडिकल कॉलेज के हास्पिटलो में किया जा रहा है। सभी अतिथियों ने दोनों अधिकारियों के कार्यो की खुब प्रशंसा की। 

कार्यक्रम में लालचंद ऐचरा, लक्ष्मी नारायण चौहान, राजेश चौधरी, कालुराम ताबियार, श्याम लाल मेघवाल, महेंद्र सिंह सारंगदेवोत, जितेंद्र भटनागर, मगन पटेल, पंकज जैन, चन्द्र प्रकाश, जगदीश व दिनेश सिसोदिया, नरेन्द्र जावरीया, नारायण सिंह, मोहन लाल सालवी, ओम खंडेलवाल, हरीश चौबीसा, रमेश पंजाबी, शकीला अंसारी, सुजा जोर्ज, राजेन्द्र जोशी, हरीमोहन मीणा सहित सैकड़ों सीनियर नर्सिंग आंफिसर उपस्थित थे।