जयपुर से आये नर्सिंग कर्मी एवं लैब टेक्नीशियन की न तो आवास मिल रहा न खाना 

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर ने जिलाधीश को दिया ज्ञापन 

 
जयपुर से आये नर्सिंग कर्मी एवं लैब टेक्नीशियन की न तो आवास मिल रहा न खाना
उदयपुर संभाग से लगाए गए नर्सिंग कर्मी एवं लैब टेक्नीशियन के आवास एवं भोजन की व्यवस्था करने की मांग 
 

उदयपुर अतिरिक्त निदेशक प्रशासन ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान -जयपुर द्वारा उदयपुर संभाग से 50 नर्सिंग कर्मी एवं 10 लैब टेक्नीशियन को कोविड-19 की परिस्थितियों के दृष्टिगत एमबी हॉस्पिटल उदयपुर लगाए गए हैं। 

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर शहर के मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया की उदयपुर संभाग के राजसमंद ,चित्तौड़ गढ़ ,प्रतापगढ़, डूंगरपुर,  बांसवाड़ा एवं उदयपुर जिलों के 50 नर्सिंग कर्मी एवं 10 लैब टेक्नीशियन को कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए एमबी हॉस्पिटल उदयपुर में लगाया गया है ।

कोरोना महामारी के कारण इन कर्मचारियों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था में समस्या आ रही है ,इसलिए जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तंवर के नेतृत्व में  एक प्रतिनिधिमंडल  जिलाधीश महोदय  को ज्ञापन देकर मांग की  इनके  आवास एवं  भोजन की व्यवस्था  करवाई जाएं। प्रतिनिधिमंडल में  जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तंवर, शंकर लाल जीनगर, हंस राज मीणा ,हरि सिंह गुर्जर उपस्थित थे।