{"vars":{"id": "74416:2859"}}

श्वान द्वारा की गई उलटी से फैली मंदिर के बाहर आपत्तिजनक सामग्री

मोची समाज मंदिर के बाहर मिली बिरयानी से मोचीवाड़ा क्षेत्र में अफरातफरी

 

उदयपुर 21 अगस्त 2024। शहर के मोचीवाडा में बुधवार उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब क्षेत्र में यह बात फैल गई कि मंदिर के बाहर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मांस के साथ ​बिरयानी को डाल दिया हैं। लेकिन दरअसल एक श्वान ने मंदिर के बाहर उलटी कर ली। यह तथ्य तब सामने आया जब धानमंडी थाना पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला।  

हांलाकि यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जान रही हैं और उसके बाद वहां पडे मांस के टुकडो को कुछ लोगों ने देख लिया लेकिन बुधवार सुबह को बड़ी मात्रा में लोग जमा हो गए। गौरतलब कि यह सांवरिया सेठ का मंदिर मोची समाज का है और मोची समाज के लोगों द्वारा पूजा अर्चना की जाती हैं।

मंदिर मोचीवाडा में स्थित होने से पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद लोगों से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। 

उदयपुर के गुजराती मोची समाज के अध्यक्ष गोपाल मोची ने बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात साढे 11 बजे की होना सामने आया हैं । उन्होंने कहा कि देर रात सफाई करवाने से पहले सबूत के तौर वीडियो बनाया गया । उन्होंने यह भी कहा कि मोची समाज शहर में शांति व्यवस्था चाहता है लेकिन जिस तरह की यह हरकत की गई है वह गलत है और इससे शहर में व्यवस्थाएं बिगड सकती हैं। 

गुजराती मोची समाज के अध्यक्ष महेश कुमार मोची ने बताया कि 16 अगस्त की घटना के बाद मोची समाज को टारगेट किया जा रहा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की हरकत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए पुलिस में लिखित रिपोर्ट दी जाएगी ताकि इस तरह की घटना दुबारा नहीं हो।

उधर धानमंडी थानाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया की पुलिस में जांच सामने आया की दरअसल जो सामग्री बताई जा रही हैं वो मंदिर के पास कोई श्वान लेकर आया हैं। सीसीटीवी में पता चला कि काले रंग के श्वान ने मंदिर के बाहर उलटी की जिससे यह सामग्री मंदिर के बाहर पाई गई। हालाँकि मोची समाज की ओर से रिपोर्ट भी दर्ज कर दी गई है।