कार्यालय बंद मिला तो जिम्मेदार जारी किया नोटिस
सराड़ा एसडीएम एक्शन मोड में
सलूंबर 14 फ़रवरी 2025। ज़िले के सराड़ा उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं । उपखंड क्षेत्र के कई कार्यालय का उन्होंने निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत के गेट बंद मिले तो संबंधित अधिकारी को नोटिस भी जारी किया है ।
जानकारी के अनुसार सराड़ा एसडीएम ने शुक्रवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पाल सराड़ा निरीक्षण के लिए गए तो वहां पर मुख्य द्वार बन पाए गए। साथ ही कोई भी अधिकारी नहीं मिला इस दौरान उन्होंने नोटिस जारी किया है।
वहीं एसडीएम ने पशु चिकित्सालय सराड़ा का निरीक्षण किया उसे दौरान साफ सफाई में कमियां पाई गई तथा दवाइयों की खाली शिसिया खुले में पाई गई । जिस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए । इसी दौरान छात्रावास में छात्रों के रहने पीने खाने की सुविधा का निरीक्षण किया गया । जिसमें कई कमियां मिलीं जिनको सुधारने के आवश्यक निर्देश दिए ।
साथ ही देसी विदेशी मदिरा एवं बियर की रिटेल शॉप सराड़ा पर निरीक्षण किया । विभिन्न ब्रांड खुदरा मूल्य की सूची उपलब्ध नहीं पाई गई । एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाल सराड़ा का निरीक्षण किया जहां विद्यार्थियों से पाठ्यक्रम एवं आगामी परीक्षा पर चर्चा की गई । शिक्षकों को दैनिक डायरी साधारण के निर्देश दिए गए ।