सलूंबर के बगदार तालाब में डूबकर एक की मौत
राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम ने शव को पानी से बाहर निकाला
Updated: Sep 15, 2024, 18:34 IST
सलूंबर 15 सितंबर 2024। जिले के परसाद थाना क्षेत्र के अंदर डेलवास बगदार तालाब में कल शनिवार प्रातः 7:00 बजे 55 वर्षीय नाथू पिता वाला जो पानी की डूब कर मौत हो गई।
सूचना पर उदयपुर से राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम को बुलाया गया। टीम ने मौके पर पहुंचे करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत कर शव को ढूंढ निकाल पुलिस थाना परसाद को सुपुर्द किया।
टीम में वाहन चालक एवं बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया, गोताखोर विजय नकवाल, घनश्याम माली शामिल थे