जिंक स्मेल्टर सर्विस रोड हादसे में एक और घायल की मौत
40 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान तोडा दम, हादसे में अब तक दो की मौत
उदयपुर 20 जुलाई 2024 । शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जिंक स्मेल्टर चौराहे पर सर्विस रोड पर एक ट्रॉले ने पांच कारे सहित कई दुपहिया और चार पहिया वाहनों को चपेट में लिया जिसमें घायल लोगों को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इस मामले में एक व्यक्ति की कुछ देर बाद मौत हो गई थीं जिसकी पहचान खेमली निवासी चोखाराम (69) के रूप में हुई थीं तो वहीं एक और घायल महिला बेसड़ा कला डबोक निवासी किरण मेघवाल (40) ने भी देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जिंक स्मेल्टर हाईवे पर रिपेयरिंग के चलते सर्विस रोड चालू थी इस दौरान शाम साढ़े पांच बजे के करीब एक ट्रोला जिसका ब्रेक फेल हो गया और उसने कई वाहनों को चपेट में लिया। इस दौरान कुछ घायलों भी हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस भीषण दुर्घटना में खेमली आसना निवासी चोखाराम डांगी की मौत हो गई और भैंसड़ा कला निवासी किरण मेघवाल की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। जिस समय एक्सीडेंट हुआ उस समय मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोगों की भारी भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। हादसे में घायलों का एमबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने मृतकों के परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवा शव को परिजनों के सुपुर्द किया है।