{"vars":{"id": "74416:2859"}}

कलडवास पंचायत को नगर निगम में शामिल करने का विरोध

ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप सौंपा ज्ञापन

 

उदयपुर 7 जनवरी 2025। जिले की ग्राम पंचायत कलडवास के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्री पर अपना विरोध दर्ज करवाते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। नगर निगम सीमा में पंचायत को शामिल करने का विरोध जताया है। 

ग्रामीणों का कहना है कि कलडवास अनुसूचित क्षेत्र में आती है और यहां के लोग कृषि व पशुपालन पर निर्भर हैं। क्षेत्र में अधिकांश भूमि चरागाह है, जो पशुपालन के लिए जरूरी है। ग्रामीणों ने बताया कि संविधान की पांचवीं अनुसूची के तहत टीएसपी क्षेत्र की पंचायतों को नगर निगम में शामिल करना अवैध है। यदि ऐसा होता है, तो ग्रामीणों को टीएसपी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा, किसी भी प्रकार की जन आपत्तियां या सुनवाई राजस्थान पंचायती राज अधिनियम के तहत नहीं की गई है। 

ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि पंचायत को नगर निगम में शामिल न किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो व्यापक जन आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान दुर्गेश डांगी, पृथ्वीराज डांगी, पुष्कर पटेल, गेहरीलाल डांगी, भगवान, किशन, दीक्षित, डालचन्द्र, दीपेश आदि मौजूद रहे।