{"vars":{"id": "74416:2859"}}

नियमों को ताक में रख जारी हुआ आदेश

जूनियर सीनियर को देगा निर्देश 

 

राजस्थान राजस्व सेवा संघ शाखा उदयपुर के बैनर तले जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल को ज्ञापन सौंपा गया। दरअसल अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को गोगुन्दा तहसीलदार का चार्ज देने के विरोध में राजस्व कार्मिकों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। 

तहसीलदार सेवा परिषद के पदाधिकारी ने बताया कि गोगुन्दा में तहसीलदार पद खाली होने पर उपखण्ड कार्यालय में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्र चौबीसा को तहसीलदार का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। जो कि लिपिक श्रेणी से पदोन्नत होकर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी बने है, जबकि तहसीलदार का पद कार्यपालक मजिस्ट्रेट का पद होता है। 

ऐसे में लिपिक वर्ग के कार्मिक को तहसीलदार का चार्ज देना न्यायोचित नहीं है। साथ ही बताया कि चौबीसा को राजस्व कार्यों का भी अनभव भी नहीं है। ऐसे में राजस्व कार्यों ने कई खामियाँ हो सकती है। ऐसे में गोगुन्दा उपखण्ड कार्यालय में कार्यरत नायब तहसीलदार, मुल तहसील के नायब तहसीलदार, नजदीकी तहसील क्षेत्र के तहसीलदार, नायब तहसीलदार या अन्य तहसील के वरिष्ठतम भू-अभिलेख निरीक्षक को गोगुन्दा तहसीलदार का चार्ज  दिया जाना चाहिए। 

ज्ञापन में यह भी बताया कि जल्द ही पूर्व में जारी किए आदेश को रद्द नहीं किया गया तो राजस्व कार्मिक कार्य बहिष्कार करेंगे।