पहलगाम आतंकी हमले को लेकर उदयपुर में आक्रोश
झाड़ोल बंद और कोटड़ा में निकाली गई रैली
उदयपुर 25 अप्रैल 2025 | जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर उदयपुर जिले में जन आक्रोश देखने को मिला। हमले के विरोध में झाड़ोल कस्बा सुबह 11 बजे तक बंद रहा, वहीं कोटड़ा क्षेत्र में रैली निकाल कर विरोध जताया गया।
उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हमला सीमा रेखा नहीं, बल्कि बॉर्डर से 100 किलोमीटर भीतर सुनियोजित तरीके से किया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और सरकार ने तत्काल निर्णय लिए हैं।
सांसद रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 56 इंच का सीना है और वह ठोक कर निर्णय लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले को लेकर सरकार द्वारा जल्द ही कड़ा एक्शन लिया जाएगा। यह शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
झाड़ोल कस्बे में सर्वसमाज के आह्वान पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान सुबह 11 बजे तक बंद रखे। सुबह 9:30 बजे व्यापारी और ग्रामीण पुराना बस स्टैंड पर एकत्र हुए और वहां से जुलूस के रूप में कोर्ट चौराहा पहुंचे। वहां मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कोर्ट चौराहा से प्रदर्शनकारी रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
कोटड़ा क्षेत्र में भी विभिन्न संगठनों द्वारा रैली निकाली गई, जिसमें आमजन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और देश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की। लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर संदेश दिया कि देश की एकता और अखंडता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।