गणगौर घाट पर बने राम मंदिर पर रुफ टॉप रेस्टोरेंट से कचरा गिरने से आक्रोश
पुलिस और नगर निगम की टीम भी मोके पर पहुँच गई और मामले को शांत करवाया
उदयपुर 17 जनवरी 2024। शहर के गणगौर घाट पर बने राम मंदिर के पास बने एक रुफ टॉप रेस्टोरेंट से मंदिर पर वहां आने वाले कस्टमर द्वारा मंदिर के पास कचरा फेंकने और रेस्टोरेंट की किचन की चिमनी से मंदिर की गुंबद पर कचरा और गंदगी गिरने का मामला सामने आया है।
दरअसल मंदिर के पुजारी एवं मंदिर में आने वाले भक्तों का कहना है कि गणगौर घाट पर बने झील जिंजर रेस्टोरेंट की चिमनी से रोज़ाना कचरा मंदिर की गुंबद पर गिर जाता हैं इसकी शिकायत कई बार होटल संचालक को की जा चुकी है, लेकिन अभी तक होटल मालिक की तरफ़ से कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसी को लेकर बुधवार को सभी भक्त आक्रोषित हो उठे और रेस्टोरेंट के बाहर ही अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
कुछ ही समय में पुलिस और नगर निगम की टीम भी मोके पर पहुँच गई और मामले को शांत करवाया।
क्षेत्रवासियों का कहना हैं की रेस्टोरेंट संचालक द्वारा वहाँ आने वाले कस्टमरस को घाट पर भी बिठाया जाता हैं जो की अनुचित हैं, साथ ही रेस्टोरेंट से गिरने वाले कचरे की बात भी उसे कही गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं।