×

अंडरपास, सर्विस रोड़, आरयूबी को लेकर आक्रोश तेज, देबारी बंद की तैयारी

मावली विधायक पहुंचे धरना स्थल, बोले ग्रामीणों की समस्या का हल जरूरी

 
पांच दिन से धरने पर जनता

उदयपुर 23 फरवरी 2023 । देबारी ग्रेट सेपरेटर चौराहा से जुड़ने वाले उदयपुर चित्तौड़ उदयपुर पिंडवाड़ा और उदयपुर काया बाईपास से जुड़े रास्तो पर अंडरपास आरयूबी और सर्विस रोड की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन लगातार जारी है। आंदोलन की कड़ी में पांचवे दिन भी धरना जारी रहा। इस दौरान मावली विधायक धर्मनारायण जोशी धरना स्थल पहुंचे और उप सरपंच चंदन सिंह देवड़ा समेत ग्रामीणों से वार्ता की। 

विधायक ने नेशनल हाइवे अधिकारी और अतिरिक्त जिला कलक्टर से वार्ता कर समस्या का जल्द समाधान ढूंढने को कहा। इधर देवड़ा ने ऐलान किया है की जनता जायज मांगों को लेकर सड़को पर उतरी है और समस्या के साथ समाधान भी प्रशाशन को बता दिया हे अब मांगे जल्द नही मानी तो उग्र आंदोलन होगा। 

इस दौरान जिंक उप सरपंच दुल्हे सिंह देवड़ा, सज्जन सिंह, मोड सिंह, प्रथ्वी सिंह, दौलत सिंह, लच्छीराम, भंवर गर्ग, विक्रम सिंह, जय सिंह, राय सिंह, अखिल भारतीय मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के हेमेंद्र सिंह, हीरालाल मेघवाल, उदा महाराज, मदन गर्ग समेत कई ग्रामीण मोजूद रहे।

आपको बता दें कि स्थानीय ग्रामीण इन ग्रेट सेपरेट से जुड़े राजमार्गों पर आए दिन सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं लंबे समय से सर्विस रोड अंडरपास और आरयूबी की मांग की जा रही है लेकिन एनएचएआई ,रेलवे प्रशासन की ओर से अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है जिससे पिछले 5दिनों से ग्रामीण ग्रेट सेपरेट चौराहे के पास धरना लगाकर बैठे हुए हैं। 

देबारी बंद रखने की तैयारी 

आंदोलन के चलते अब देबारी बंद रखने की रणनीति बन रही है। व्यापारियों और तमाम संगठनों से वार्ता की जा रही हे बहुत जल्द इसकी घोषणा होगी। अब तक ग्रामिणो के इस धरने को अखिल भारतीय मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, भारतीय मजदुर संग और प्रमुख धर्म स्थलों द्वारा  समर्थन दिया जा चुका है।