×

सांसद रावत ने बैंक ऑफ राजस्थान के रिटायर्ड कार्मिकों की पीड़ा केंद्रीय वित्त मंत्री तक पंहुचाई

ICICI Bank की गलत नीतियों से पीड़ित बैंक ऑफ राजस्थान रिटायर्ड स्टाफ सोसायटी

 

उदयपुर 24 अगस्त 2024। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की गलत नीतियों से पीड़ित बैंक ऑफ राजस्थान रिटायर्ड स्टाफ सोसायटी के उदयपुर चैप्टर के पदाधिकारियों ने सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के जरिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन तक अपनी पीड़ा पंहुचाई। 

सांसद रावत ने वित्तमंत्री को अवगत कराया कि बैंक ऑफ राजस्थान का पूर्व में आईसीआईसीआई में विलय हुआ था। विलय के समय जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवाएं आईसीआईसीआई बैंक को हस्तांतरित कर दी गई थीं। उनके पेंशन व चिकित्सा सुविधा आदि के लिए अठारह सौ करोड़ रुपए की राशि भी राजस्थान बैंक की ओर से आईसीआईसीआई बैंक में जमा करा दी गई थी। इसके बावजूद बैंक ऑफ राजस्थान के रिटायर्ड स्टाफ कर्मचारियों की पेंशन अपडेशन,फैमिली पेंशन एवं चिकित्सा सुविधा आदि अन्य सेवाएं विगत कई सालों से लंबित हैं। 

सांसद रावत डॉ. मन्नालाल रावत ने वित्त मंत्री से कहा कि मानवीय दृष्टिकोण से भी इन मांगों का निराकरण कराया जाना आवश्यक है। वित्त मंत्री को प्रतिवेदन प्रस्तुत करते समय सांसद रावत के साथ बैंक ऑफ राजस्थान रिटायर्ड स्टाफ सोसायटी के उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष श्रवण कुमार शाह व सचिव शशि मोहन शर्मा भी उपस्थित थे।