{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Banswara- पंचायत उपचुनाव 8 जून को 

बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 
 

News-पंचायत उपचुनाव-ईवीएम मशीनों के लिए न्यू टीएडी भवन का हॉल स्ट्रांग रूम घोषित

बांसवाड़ा, 26 मई। पंचायत उप चुनाव माह मई-जून 2025 के तहत जिले के पंचायत समिति सदस्यों के उपचुनाव हेतु 2 जून-2025 से ईवीएम मशाीनों को तैयार करने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित न्यू टीएडी भवन के भूतल पर स्थित हॉल स्ट्रांग रूम घोषित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) (कलक्टर) डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि इस हॉल में ईवीएम मशीनें तैयार करने के पश्चात स्ट्रांग में भण्डारित किया जाकर सील किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 जून को मतदान दलों की रवानगी से पूर्व उक्त स्ट्रांग रूम खोला जाकर मतदान दलों को ईवीएम मशीनें आवंटित की जाएगी।

News-पंचायत उपचुनाव-उपचुनाव हेतु ईवीएम एफएलसी मंगलवार को

बांसवाड़ा, 26 मई। जिले में रिक्त पंचायत समिति सदस्यों के उपचुनाव हेतु ईवीएम एफएलसी 27 मई मंगलवार को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित न्यू टीएडी भवन के भूतल पर स्थित हॉल में होगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) (एडीएम) अभिषेक गोयल ने इस संबंध में समस्त दलों के जिलाध्यक्षों को ईवीएम वेयर हाउस कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित टीएडी भवन के भूतल पर स्थित हॉल में निर्धारित समय पर उपस्थित होने को कहा है।

News-आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक मंगलवार को

बांसवाड़ा, 26 मई। जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक 27 मई मंगलवार को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित की जाएगी।

सदस्य सचिव, जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी एवं संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग-बांसवाड़ा ने बताया कि बैठक में एजेण्डा अनुसार जिले में संचालित आधार केन्द्रों की रजिस्ट्रारवार समीक्षा, वर्तमान में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अन्तर्गत ईसीएमपी एवं 20 सीईएलसी आधार ऑपरेटर हैं एवं जिला और ब्लॉक लेवल पर जहां भी आधार सेन्टर नहीं है या न्यून आधार सेन्टर हैं वहां पर आधार सेन्टर खोले जाने पर चर्चा, बाल आधार नामांकन को बढ़ाने, उपखंड अधिकारी द्वारा पंचायत समिति, शहरी क्षेत्र, ग्राम पंचायत स्तर पर नये आधार सेन्टर खोलने के प्रत्साव मंगवाये जाने, 18 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों के नये आधार पंजीयन केन्द्र जिला मुख्यालय एवं पंचयत समिति मुख्यालय पर खोले जाने हेतु रजिस्ट्रार को प्रस्ताव भेजे जाने तथा समस्त रजिस्ट्रार द्वारा संचालित आधार केन्द्रों के नियमित प्रतिमाह निर्धारित 5 प्रतिशत आधार केन्द्रों के निरीक्षण आदि बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
उन्हांेने कमेटी के समस्त सदस्यों को बैठक में निर्धारित स्थान एवं समय पर उपस्थित होने को कहा है।