×

गोगुन्दा में भेड़ो के झुण्ड पर पैंथर के हमले से ग्रामीणों में दहशत

लगातार पैंथर के हमलो से भयभीत ग्रामीण

 

उदयपुर 28 सितंबर 2024। जिले के गोगुंदा में चाटिया खेड़ी के राणा गांव के समीप पहाड़ी पर पशु बाड़े में पैंथर ने अचानक हमला कर आठ बकरियां का शिकार कर दिया जिसमें तीन की मौके पर मौत हो गई और चार घायल होने के साथ ही एक भेड़ को जंगल में उठा कर ले गया। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार भूरा पिता रामा गायरी के बाडे में करीब 40 पालतू भेड़े बंधी हुई थी तभी देर रात अचानक भेड़ों पर पैंथर ने हमला बोल दिया और पैंथर ने एक-एक कर आठ भेड़ों को अपना शिकार बनाया जिसमें तीन को मौके पर ही मौत के घाट उतारा, 4 को घायल कर दिया व एक भेड़ को अपने साथ उठा लिया कर जंगल में ले गया। 

भेड़ों के शिकार की सूचना पर स्थानीय सरपंच अणछी बाई मौके पर पहुंची। सरपंच की सूचना पर वन विभाग के फॉरेस्टर विकास नेहरा व पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे। जहां गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग करते हुए गरीब किसान को मुआवजा देने की भी। 

वही यह घटना ग्रामीणों के लिए एक चिंता का विषय बन गई है।और ग्रामीण दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हैं।