शिकार की तलाश में बिजली के करंट से पैंथर की मौत
सलूंबर के लसाडिया ब्लॉक की घटना
Mar 3, 2025, 12:20 IST
सलूंबर 3 मार्च 2025। ज़िले के लसाडिया ब्लॉक पर शिकार के फेर में शिकारी खुद शिकार हो गया। दरअसल लसाडिया ब्लॉक के बलीचा गांव में देर रात पैंथर जंगल में विचरण कर रहा था। सम्भवतः इसी दौरान उसे विद्युत ट्रांसफार्मर की तरफ एक शिकार नजर आया, ऐसे में वह दौड़ता हुआ सीधा ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया, जहां विद्युत प्रवाह की चपेट में आ गया।
जहाँ एक तरफ करंट लगने से पैंथर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ ट्रांसफार्मर में फाल्ट आने से पूरे गांव में बिजली गुल हो गई । जब विद्युत विभाग के कर्मचारी विद्युत फाल्ट को सही करने गए तो देखा कि पैंथर ट्रांसफार्मर पर चिपका हुआ पड़ा है।
मामले को लेकर वन विभाग को सूचना दे दी है। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची अब पैंथर का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।