पैंथर ने किया बाड़े में बछड़े का शिकार
ग्रामीणों की मांग जल्द पिंजरा लगाए वन विभाग
Updated: Nov 29, 2024, 17:18 IST
उदयपुर 29 नवंबर 2024। शहर से सटे सीसारमा गांव में बीती रात पैंथर ने बाड़े में बंधे बछड़े का शिकार कर दिया। सुबह जब घर मालिक उठे तो पेंथर के द्वारा बछड़े का शिकार होने का पता चला। जिससे ग्रामीणों में भय माहौल है।
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी पैंथर ने पशुओ का शिकार कर चुका है, दरअसल बीती रात सीसारमा के कुम्हारों के मोहल्ले में रूपलाल कुम्हार के बाड़े में पैंथर ने गाय के बछड़े का शिकार कर दिया ।
घनी आबादी के बीच पैंथर के द्वारा बछड़े का शिकार होने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है, ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की।