शहर से सटी बड़ी रोड पर नज़र आया पैंथर
फतहसागर से बड़ी रोड पर गुरुवार रात 11.55 बजे पैंथर सड़क पर घूमता हुआ नज़र आया
Nov 27, 2021, 14:48 IST
वन विभाग के अनुसार इस इलाके में दो से तीन पैंथरों का मूवमेंट रहता है
उदयपुर से फतहसागर से बड़ी रोड पर गुरुवार रात 11.55 बजे पैंथर सड़क पर घूमता हुआ नज़र आया। पैंथर कुछ देर तक सड़क पर घूमता रहा। थोड़ी देर बाद दीवार फांदकर जंगल में ओझल हो गया। इसी दौरान वहां से गुज़र रहे वाहन चालकों ने उसे अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर विडियो बना लिया।
जानकारी के मुताबिक बड़ी मुख्य सड़क पर ताज फार्म के समीप यह पैंथर नज़र आया है। वहां से गुज़र रहे लोगों ने अपने फोन में इसका विडियो कैद कर लिया। बता दे कि बड़ी रोड ऐसी रोड है जो वीकेंड पर काफी व्यस्त रहती है। अक्सर शनिवार और रविवार को कई लोग अपने फार्म पर जाते है।
वन विभाग के अनुसार इस इलाके में दो से तीन पैंथरों का मूवमेंट रहता है। यह शहर के नीमच माता मंदिर, प्रताप गौरव केंद्र, बड़ी, जल बुर्ज, सीसारमा रोड रात में अक्सर दिखाई देते है।