{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सीसारमा गांव में फिर दिखा पैंथर 

श्वानों की सूझबूझ से टला हादसा

 

उदयपुर 15 अप्रैल 2025 । शहर के नजदीकी सीसारमा गांव में सोमवार रात एक बार फिर पैंथर दिखाई दिया। ग्रामीणों के अनुसार, पैंथर ने एक पालतू श्वान पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन गांव के अन्य श्वानों ने एकजुट होकर पैंथर का डटकर सामना किया, जिससे वह घबरा गया और भाग गया।  

इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित कर सुरक्षा के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है। 

साथ ही उन्होंने श्वानों की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि समय पर उनकी प्रतिक्रिया से बड़ा हादसा टल गया।