{"vars":{"id": "74416:2859"}}

जोगियों का गुड़ा रिहाइशी इलाके में पैंथर दिखा

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

 

उदयपुर 20 जनवरी 2025। ज़िले के गोगुंदा बगडूंदा रोड पर देर रात जोगियों का गुड़ा में पैंथर दिखा। जोगियों का गुड़ा में रोड किनारे पैंथर एक मरी भैंस के मांस को खा रहा था। 

कार सवार हुकमीचंद सुथार अपने बेटे व भतीजे के साथ उन्डीथल जा रहे थे तब उनके कार की रोशनी गिरने से पैंथर दीवाल को फांद कर जंगल की ओर भाग गया। इसी दौरान हुक्मीचंद ने वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया और उन्होंने वन विभाग को जानकारी दी।