बढ़ता जा रहा है पैंथर का आतंक, कल रात भी बछड़े को बनाया निशाना
4 दिन पूर्व खेत में रखवाली कर रहे किसान पर हमला कर ली थी जान
उदयपुर के बड़गांव इलाके के पालड़ी गांव पैंथर का आतंक थमने का नाम नही मेले रहा। पैंथर के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं ,4 दिन पूर्व खेत में रखवाली कर रहे किसान पर भी पैंथर ने हमला कर उसकी जान लेली थी ।
वही 1 दिन पूर्व पैंथर जोड़े को इसी इलाके मे देखा गया था जिसका वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था । शुक्रवार देर रात भी पैंथर ने इसी इलाके मे एक गाय के बछड़े का शिकार किया।
हालांकि इस इलाके मे पेंथर के बढ़ते मूवमेंट को लेकर और हाल ही मे हुई किसान की हत्या के बाद वन विभाग द्वारा इस इलाके मे पेंथर को पकड़ने के लिए 5-6 पिंजरे लगाए हैं और साथ ही मे विभाग की एक टीम भी डिप्लोय की गई हैं जो पैंथर की तलाश कर रही हैं।
किसान की हत्या के बाद अब विभाग पैंथर को मेन इटर घोषित कर उसको शूट करने के लिए विभाग को लेटर भी लिखने की तैयारी मे हैं, लेकिन इस बीच ग्रामीण उनके इलाके मे पैंथर के मूवमेंट से खौफजदा हैं और उसे जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं।