×

नयागांव उपखंड में पैंथर को ट्रेंक्यूलाइज कर पकड़ा 

खेरवाड़ा रेंज ऑफिस में लाया गया
 

उदयपुर 3 जनवरी 2025 । ज़िले के खेरवाड़ा क्षेत्र के नयागांव उपखंड के ग्राम पंचायत उखेड़ी नला मालिफला के नला के पास पैंथर नजर आने से क्षेत्र में खलबली मच गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। 

जिस पर मौके पर रेंजर मोनिका मीणा पहुंची। मीणा ने उदयपुर से ट्रेंक्यूलाइज टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया। टीम ने पैंथर को ट्रेंक्यूलाइज कर पकड़ा। पैंथर को पिंजरे में डालकर खबर लिखने तक खेरवाड़ा रेंज ऑफिस में लाया गया।

मौके पर नाका प्रभारी बहादुर लाल, रूपलाल मीणा, अशोक मीणा, सोहन लाल प्रजापत, धर्मेद्र, सतीश, अशोक मीणा मौजूद रहे।