{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सीसारमा में लोहे की जाली में फंसा पैंथर 

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

 

उदयपुर 5 मार्च 2025 । शहर के सीसारमा क्षेत्र में आज अलसुबह एक पैंथर लोहे की जाली में फंस गया। यह घटना आर्मी एरिया के पास की बताई जा रही है, जहां वन्यजीव गलती से जाली के बीच में आ गया और बाहर निकलने में असमर्थ हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए, जिससे वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने तुरंत वन विभाग को जानकारी दी, जिसके बाद टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच गई।

वन विभाग के अधिकारी पैंथर को सुरक्षित निकालने के प्रयास में जुटे हैं। फिलहाल, टीम सतर्कता के साथ काम कर रही है ताकि जानवर को कोई नुकसान न पहुंचे और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा जा सके।

गौरतलब है कि सीसारमा क्षेत्र में पहले भी इस तरह के वन्यजीव देखे जा चुके हैं। वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी जंगली जानवर को देखने पर तुरंत सूचना दें।