×

नगर निगम मेले के सिंगिंग ऑडिशन में 31 प्रतिभागी शॉर्टलिस्ट

फाइनल राउंड 14 अक्टूबर को

 

उदयपुर नगर निगम में आयोजित होने वाले दीपावली दशहरे मेले में स्थानीय प्रतिभाओं की नाइट के लिए चयन प्रक्रिया अंतिम चरणों में है। डांस के ऑडिशन खत्म होने के बाद बुधवार को सिंगिंग के ऑडिशन लिए गए, जिसमें शहर के प्रतिभावान बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बुधवार को संपन्न हुए सिंगिंग के ऑडिशन में कुल 45 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें से दूसरे राउंड के लिए लगभग 31 प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनका फाइनल राउंड 14 अक्टूबर को होगा।

सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष चंद्रकला बोल्या ने बताया कि शहर की प्रतिभाओं को सबके सामने लाने के उद्देश्य से मेले के शुरुआती दो दिनों में स्थानीय लोगों को मौका दिया जाता है। इस बार सिंगिंग, डांसिंग के साथ कविता और इंस्ट्रूमेंट बजाने वाले बच्चे भी अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। सोमवार और मंगलवार को संपन्न हुए डांस के ऑडिशन में दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई करने वालों को आज गुरुवार को ड्रेसअप के साथ प्रस्तुति देनी होगी। स्थानीय प्रतिभाओं की नाइट के लिए कुल 60 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। जिनमे से प्रतिदिन 30 बच्चे प्रस्तुति देंगे। निर्णायक की भूमिका दिग्गज प्रोडक्शन के निदेशक अभिषेक जोशी, कोरियोग्राफर अपेक्षा दवे और सिंगर हर्ष जोशी ने अदा की।