सवारियों सहित आयड नदी मे जा गिरी कार
उदयपुर - शहर के मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित आकाशवाणी कॉलोनी के पास पांच लोगों से भरी एक कार आयड़ नदी में जा गिरी। हादसे में कार सवार पांचों लोगो को मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने बड़ी सूझबूझ से बाहर निकाल लिया। जिससे कोई जनहानि नही हुई।
आपको बता दें कि आयड़ नदी की इस पुलिया का कार्य पिछले डेढ़ साल से चल रहा है जो अब तक पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में यूआईटी के धीमी गति के कार्य से लोगों में भी आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर दो पुरुष और दो महिलाओं के साथ एक बच्चे से भरी मारुति 800 कार टूटी फूटी पुलिया से गुजरते वक़्त नदी में गिर गई।
हादसे के वक़्त कार में पांचो सवार थे,ऐसे में उनके चिल्लाने पर आस पास के लोग इकट्ठा हुए और वार्ड 40 के समाज सेवक अशोल सिंह तंवर की मौजूदगी में सभी को बाहर निकाला गया। तंवर ने बताया कि एफसीआई गोदाम के सामने करीब डेढ़ साल से चल रहे पुलिया निर्माण के कार्य की गति धीमी होने से यहां रोजाना हादसे होते है।