×

भारत के पहले पैदल हज यात्री शिहाब चित्तूर का उदयपुर में होगा भव्य स्वागत

हाजी शिहाब चित्तूर का उदयपुर, जवास, भीलवाड़ा, अजमेर सहित कई जगहों पर इस्तकबलिया प्रोग्राम आयोजित किये जायेंगे।

 

उदयपुर 11 अगस्त 2023 । केरल राज्य के मल्लमपुरम जिले के चित्तूर गांव के रहने वाले भारत के पहले पैदल हज यात्री हाजी शिहाब चित्तूर का हज करके उदयपुर पहली बार आने पर डबोक महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर मुस्लिम समाज द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। 

शिहाब चित्तूर टीम के अरशद खान ने बताया कि हाजी शिहाब चित्तूर आजाद भारत के पहले हज यात्री हैं जो कि हज-2023 के लिए केरल से कर्नाटक, मुंबई, गुजरात, राजस्थान, पंजाब व पाकिस्तान, ईरान, इराक, कुवैत होते हुए सऊदी अरब हज के लिए पहुंचे। उनकी 8640 किलोमीटर कि यह पैदल हज यात्रा 1 साल 17 दिन में पूरी हुई। भारत में उनकी यह यात्रा 3320 किलोमीटर की रही। 

हाजी शिहाब चित्तूर का उदयपुर, जवास, भीलवाड़ा, अजमेर सहित कई जगहों पर इस्तकबलिया प्रोग्राम आयोजित किये जायेंगे। जिसके चलते नुरुल इस्लाम नौजवान कमेटी 80 फिट रोड द्वारा शहर के सज्जन नगर बी ब्लॉक 80 फिट रोड पर इस्तकबलिया प्रोग्राम का आयोजन रविवार दोपहर 2 से 5 बजे किया जाएगा। 

इस प्रोग्राम में टीम के अरशद खान, मोहसिन हैदर, सैयद असलम अली हनी, जाहिद शेख, मोहम्मद अली तौसीफ, जवास के शादाब मकरानी, भीलवाड़ा के इमरान गौरी, शान अली, राशिद रंगरेज, कर्नाटक के मुश्ताक़ हाजी, केरल के ज़ाहिद व असलम, गुजरात के डॉक्टर अयाज, मोहम्मद जाकिर, पंजाब टीम सहित इस यात्रा में पंजाब तक साथ रहे टीम मेम्बर मौजूद रहेंगे।