×

सत्यापन के अभाव में आठ माह से रुकी हुई थी पेंशन

झाड़ोल बीडीओ मुकेश ने हाथों-हाथ कार्मिकों को घर भेज कराया सत्यापन, शुरू हो गई पेंशन

 

उदयपुर 06.05.23- प्रशासन गांवों के संग अभियान और महंगाई राहत कैंप लोगों के लिए राहत की सौगात लेकर आए हैं। अब लोगों के अटके पड़े काम हाथों-हाथ पूर्ण हो रहे हैं एवं उन्हें झंझटों से मुक्ति मिली है। ऐसा ही एक मामला झाड़ोल में दृष्टिगत हुआ।

झाड़ोल के ग्राम पंचायत रोहिमाला में प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप के दौरान ग्राम जुडली निवासी पेंशनर हंसी बाई का पुत्र मोती सिंह शिविर में आया। शिविर प्रभारी के समक्ष उपस्थित होकर उसने बताया कि उसकी माता हंसी बाई वार्षिक सत्यापन कराने अतिवृद्ध होने के कारण चल कर नहीं जा सकती है जिसके कारण वार्षिक सत्यापन नहीं हो पा रहा और पिछले 7-8 माह से पैंशन नही मिल रही है।

इस समस्या को समस्या सुन कर विकास अधिकारी मुकेश कुमार परमार द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल पेंशन का काम देख रहे कनिष्ठ सहायक विपिन कुमार सेठ को सहायक विकास अधिकारी पूरणमल चेजारा के साथ पेंशनर के घर भेज कर हाथों हाथ भौतिक सत्यापन करवाकर  पेंशन पुनः चालू करवाने की कार्रवाई संपन्न कराई गई।

 इस तरह पेंशनर को प्रशासन गांवों के संग अभियान का वास्तविक लाभ मिल पाया। इस पर हंसी बाई के चेहरे पर खुशी छा गई एवं उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।