पेंशनर्स समस्या समाधान शिविर में 27 पेंशनर्स को मिली राहत
शिविर में पेंशनरों की समस्याओं का समाधान हाथों हाथ किया गया
Sep 12, 2024, 14:19 IST
उदयपुर 12 सितंबर 2024। पेंशन कार्यालय में एक दिवसीय पेंशनर्स समस्या समाधान शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया।
अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने बताया कि शिविर में लगभग 27 पेंशनर अपनी समस्या यथा जन्मतिथि निर्धारण, नाम व अन्य संशोधन व सेवा पुस्तिका विभाग में भिजवाने हेतु उपस्थित हुए। शिविर में पेंशनरों की समस्याओं का समाधान हाथों हाथ किया गया।
शिविर में उदयपुर पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष भंवर सेठ, कोषाध्यक्ष वरदान मेहता व अन्य जिलों के पेंशनर्स समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए। शिविर में कोषाधिकारी (ग्रामीण) महेन्द्र सीमर, सलूम्बर कोषाधिकारी पार्थ शर्मा व अन्य जिलों के कोषालय के प्रतिनिधि शामिल हुए।