×

अघोषित बिजली कटौती से आक्रोशित लोगो AVVNL सेक्टर-4 पावर हाउस में लगाई आग

लोगों ने बिजली निगम के एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया। हालांकि वाहन की आग पर काबू पा लिया गया।
 

उदयपुर 21 जून 2024। बिजली कटौती से परेशान हिरणमगरी सेक्टर- 4, गारियावास और मनवाखेड़ा के आक्रोशित लोगों की भीड़ ने गुरुवार रात 11:30 बजे AVVNL उदयपुर के सेक्टर-4 स्थित पावर हाउस में आग लगा दी। 

लोगों ने बिजली निगम के एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया। हालांकि वाहन की आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने लोगों को खदेड़ा, तब जाकर स्थिति नियंत्रित हुई। इससे पहले आक्रोशित लोगों की भीड़ ने बिजली निगम कार्यालय के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। बिजली कंपनी ने देर रात अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार रात 11 बजे बिजली गुल हो गई जो 40 मिनट बाद वापस आ गई। लेकिन, स्थानीय लोग इस अघोषित कटौती से नाराज हो गए और रात में ही बिजली निगम कार्यालय के बाहर विरोध करने पहुंच गए। 

क्षेत्र वासियों का कहना है कि पिछले दो महीने से आए दिन रात में 11 से 2 बजे के बीच 1 घंटे के लिए बिजली गुल होती है। इससे बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं की नींद में खलल पड़ता है।

हालांकि बिजली निगम सेक्टर-4 के अधिकारी मनीष राय का कहना है कि एकलिंगपुरा जीएसएस पर फॉल्ट होने के कारण जंपर उड़ गया था। इसके कारण हिरणमगरी सेक्टर-4 पावर हाउस के लिए होने वाली बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। यह जंपर रात 11 बजे उड़ा, जिसे रात 11:40 बजे सही कर बिजली आपूर्ति बहाल की गई।