{"vars":{"id": "74416:2859"}}

मानसून से पहले ही गर्मी में बार-बार बिजली बंद से जनता परेशान

जनता में गुस्सा, हिरणमगरी वाले बोले बिजली निगम ऑफिस पर ताला लगा देंगे, बड़गांव वाले बोले एवीवीएनएल लाचार
 

उदयपुर 30 मई 2025। इन दिनों उदयपुर शहर में बिजली बंद होने से जनता में आक्रोश है। एक तो भरी गर्मी से लोग परेशान है और ऊपर से बिजली बंद हो जाती है। कई इलाकों में गुस्साएं लोग बिजली निगम के कार्यालय तक गए लेकिन बिजली की लगातार आंख मिचौली ने जनता परेशान है। 

बिजली निगम पहुंचे लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अभी तो मानसून की शुरूआत ही नहीं हुई है और बिजली के ये हाल है। लोगों ने वहां पर इंजीनियरों से कहा कि जब मेंटेनेस कार्य के लिए पांच से सात घंटा बिजली बंद कर चुके है पहले फिर ये बार-बार बिजली बंद क्यों हो रही है। 

बड़गांव इलाके लोगों का कहना है कि बिजली ने परेशान कर दिया है। यहां पर गुरुवार को भी दोपहर में बिजली बंद कर दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले लंबे समय से दिन के साथ ही रात में भी बार-बार बिजली गुल होने और वोल्टेज कम आने से आमजन परेशान और दु:खी है। दूसरी तरफ समस्या के स्थायी समाधान को लेकर एवीवीएनएल लाचार नजर आ रहा।

क्षेत्रवासियों ने बताया कि बड़गांव पुरानी आबादी के साथ ही नई कॉलोनियों में भी दिन और रात में भी बार बार बिजली गुल होने से भीषण गर्मी में लोग आराम से नींद भी नहीं निकाल पा रहे है। वोल्टेज भी कम आने से पंखे, कूलर भी जवाब दे चुके है। इससे परेशानी और बढ़ गई है। 

पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास ने बताया कि बडगांव के एवीवीएनएल के संबंधित इंजीनियर को कई बार बताने के बावजूद जन समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे है। बड़गांव-बेदला लिंक रोड पर अरिहंत अपार्टमेंट के आसपास की कॉलोनियों में पिछले दिनों पूरी रात लाइट नहीं आने से लोग रात भर परेशान रहे। 

हिरणमगरी बिजली निगम ऑफिस पर लगा देंगे ताला

हिरण मगरी क्षेत्र भी बिजली को लेकर जनता परेशान है। शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी सचिव अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में हिरण मगरी आरएसइबी दफ़्तर पर विरोध दर्ज करा चुके है। श्रीवास्तव ने बताया कि ख़ासकर हाउसिंग बोर्ड, आदर्श नगर, ज्ञान नगर, सर्वोत्तम काम्प्लेक्स न्यू विद्या नगर में बिजली गुल हो जाने पर ना तो बिजली निगम वाले फ़ोन उठा कर संतोषप्रद जवाब देते है और न बिजली की शिकायतों का निस्तारण करते है। श्रीवास्तव ने बातया कि यही स्थिति बनी तो बिजली निगम के कार्यालय पर ताला लगा देंगे। उन्होंने बताया कि जहां ट्रांसफॉर्मर लगाने वाले थे वहां एक साल से ज़्यादा हो जाने पर भी ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया है। 

चित्रकूट नगर वाले भी परेशान

इधर, चित्रकूट नगर बी ब्लॉक में पिछले दिनों से बिजली बंद होना आम हो गया है। लोगों ने बताया कि गुरुवार की रात को करीब एक घंटे से ज्यादा समय से बिजली बंद रही जिससे लोग परेशान हो गए।