टूटे पुल से जान जोखिम में डाल कर निकल रहे है लोग
राजसमंद ज़िले के देवियों का मेरड़ा इलाके में पुल टूट जाने और वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से जान जोखिम में डाल रहे है लोग
एक हैरान कर देने वाला नजारा संभाग के राजसमंद ज़िले से सामने आया जहां देवियों का मेरड़ा इलाके में पुल टूट जाने से यहाँ पर आने-जाने वाले लोगों को इन दिनों खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से जान जोखिम में डाल कर निकल रहे है लोग।
दरअसल आफत की बारिश के बाद ग्रामीणों का संघर्ष बढ़ गया है। राजसमंद जिले में हुई भारी बारिश से कई नदी नाले उफान पर चल रहे है इसके चलते कई जगहों पर पुलिया टूट गई। पड़ासली के पास देवियों की मेरड़ा गांव में गोमती नदी का पूल टूट गया।
क्षेत्रवासियों का आरोप है की यहां पर प्रशासन की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई और जाने का रास्ता एक मात्र यही है। इस के चलते लोगों को पुल के ऊपर से इस तरह निकलना पड़ रहा है।
इस पुल पर एक परिवार चार बच्चों के साथ पुल को पार कर रहे है। गोमती नदी अपने पूरे वेग के साथ बह रही है। इस कारण सभी गांवों के पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले खटामला में पुलिया पर एक बाइक सवार बह गया था, हालाँकि सरपंच की सूझबूझ से बड़ी संघर्ष के बाद उसकी जान बचा ली गई।