×

उदयपुर में पेट्रोल डीज़ल करीब 4 रूपये सस्ता

चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने 2 रूपये जबकि राजस्थान सरकार ने 2% VAT घटाया

 

उदयपुर 15 मार्च 2024। लोकसभा चुनाव से पूर्व जनता को लुभाने के लिए अब सरकारों ने पेट्रोल डीज़ल की आग लगाती कीमतों पर थोड़ा राहत का पानी डालने का प्रयास किया है। चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने 2 रूपये जबकि राजस्थान सरकार ने 2% VAT घटाया  है। हालाँकि राजस्थान के पड़ौसी राज्यों में अब भी पेट्रोल डीज़ल की कीमतें राजस्थान से कम है।  

केंद्र सरकार के 2 रूपये जबकि राजस्थान सरकार ने 2% VAT घटाने के बाद उदयपुर में पेट्रोल करीब 4.39 रूपये प्रति लीटर और डीज़ल करीब 4.08 रूपये प्रति लीटर के भाव से मिलेगा। पेट्रोल का भाव 109.27 प्रति लीटर से घटकर लगभग 104.88 रूपये प्रति लीटर जबकि डीज़ल का भाव 94.40 रूपये प्रति लीटर 90.32 रूपये प्रति लीटर के भाव से मिलेगा। 

पेट्रोल डीज़ल की नई दरें आज शुक्रवार सुबह 6:00 AM से लागू की गई है।   

जाने पड़ौसी राज्यों के मुकाबले हमारे राज्य कितना महंगा है पेट्रोल डीज़ल 

दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रूपये प्रति लीटर यानि राजस्थान से 10.16 रूपये प्रति लीटर सस्ता जबकि दिल्ली में  डीज़ल 87.62 रूपये प्रति लीटर यानि राजस्थान से 6.78 रूपये प्रति लीटर सस्ता मिलता है। 

पंजाब में पेट्रोल 96.74 रूपये प्रति लीटर यानि राजस्थान से 8.14 रूपये प्रति लीटर सस्ता जबकि पंजाब में डीज़ल 87.04 रूपये प्रति लीटर यानि राजस्थान से 7.36 रूपये प्रति लीटर सस्ता मिलता है। 

हरियाणा में पेट्रोल 94.46 रूपये प्रति लीटर यानि राजस्थान से 10.42 रूपये प्रति लीटर सस्ता जबकि हरियाणा में डीज़ल 87.33 रूपये प्रति लीटर यानि राजस्थान से 7.07 रूपये प्रति लीटर सस्ता मिलता है। 

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 94.35 रूपये प्रति लीटर यानि राजस्थान से 10.53 रूपये प्रति लीटर सस्ता जबकि उत्तर प्रदेश में डीज़ल 87.52 रूपये प्रति लीटर यानि राजस्थान से 6.88 रूपये प्रति लीटर सस्ता मिलता है। 

गुजरात में पेट्रोल 93.50 रूपये प्रति लीटर यानि राजस्थान से 11.38 रूपये प्रति लीटर सस्ता जबकि गुजरात में डीज़ल 89.50 रूपये प्रति लीटर यानि राजस्थान से 4.90 रूपये प्रति लीटर सस्ता मिलता है।