{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर में 10 अप्रैल को पेट्रोल पंप रहेंगे बंद

10 अप्रैल को सुबह 6 से 12 बजे तक हड़ताल के रुप में सांकेतिक बंद रखे जाएंगे

 

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर वेट घटाने की मांग पर 10 अप्रैल को पेट्रोल पंप बंद रहेंगे

उदयपुर 5 अप्रैल 2021।  भारत में एक तरफ कोरोना के बढ़ते ग्राफ ने हाहाकार मचा रखा है वहीँ पेट्रोल, डीज़ल की कीमतो ने भी आग लगा रखी है। कोरोना काल में जहाँ लोगो के व्यापार धंधे ठप्प है, नौकरियो में कटौती चल रही है।  महंगाई अपने चरम पर है। जहाँ अभी रसोई गैस ने गृहिणियों की गृहस्थी को मुश्किल में डाल रखा है वहां एक बार पेट्रोल डीएसएल की कीमतों ने लोगो का जीना मुश्किल कर दिया है। 

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से कोरोना के दौर में वेट घटाने की मांग को लेकर आगामी 10 अप्रैल को उदयपुर में पेट्रोल पंप बंद रखें जाएंगे।

राज्य सरकार द्वारा कोरोना के समय में बढ़ाए गए वेट से राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सीमावर्ती राज्यों से बहुत अधिक होने से उदयपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आहवान पर पेट्रोलियम डीलर्स की विभिन्न मांगों और पेट्रोल एंव डीजल पर वेट घटाए जाने को लेकर उदयपुर जिले के सभी पेट्रोल पंप 10 अप्रैल को सुबह 6 से 12 बजे तक हड़ताल के रुप में सांकेतिक बंद रखे जाएंगे।