राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित हुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाण्डी ओबरी
उदयपुर 30 जुलाई 2024। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाण्डी ओबरी को भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित घोषित किया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि एन क्यू ए एस के अंतर्गत 26 और 27 जून को राष्ट्रीय टीम के सदस्य डॉ विवेक मिश्रा और डॉ पीयूष टेलर पीएचसी खाण्डी ओबरी के निरीक्षण के लिए आये थे। उन्होने पीएचसी के सभी छह विभागों का निरीक्षण किया। ओपीडी, आईपीडी, लेबर रूम,लेब,एन एच पी और जनरल एडमिन के निरीक्षण पर उन्हें राष्ट्रीय मानकों पर खरा पाया। जिससे भारत सरकार ने 83.55 प्रतिशत अंकों से प्रमाणित किया।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रागिनी अग्रवाल ने बताया कि पिछले एक वर्ष से जिला क्वालिटी टीम और खाण्डी ओबरी का स्टाफ इसके लिए तैयारियां कर रहे थे।
बीसीएमओ डॉ अरुण मीणा, बीपीएम दीपक मीणा, जिला क्वालिटी सेल से डॉ राकेश गुप्ता, डॉ पीयूष व्यास, नर्सिंग आफिसर गणेश प्रकाश चौधरी, नर्सिंग आफिसर सुनिल शर्मा और ब्लाक की टीम भी लगातार सहयोग कर रही थे। सभी के सामुहिक प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल की गई।
बीसीएमओ डॉ अरुण मीणा ने बताया कि जिले में ग्रामीण क्षेत्र से स्वास्थ्य केंद्र का राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित होने गर्व का विषय है। खेरवाड़ा को राज्य सरकार ने आशान्वित ब्लॉक घोषित किया है। खेरवाड़ा के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों को भी आगे तैयार किया जा रहा है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाण्डी ओबरी चिकित्सा प्रभारी डॉ हिमांशु ने सभी के सामुहिक प्रयासों से हासिल उपलब्धि पर सीएमएचओ ,एडिशन सीएमएचओ, बीसीएमओ, जिला क्वालिटी टीम, बीपीएम और खाण्डी ओबरी स्टाफ का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित हो जाने पर मिलने वाले पारितोषिक को स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाएं बढ़ाने में खर्च किया जायेगा।