×

11 फीट भरवा क्षमता वाला पिछोला मात्र 3 इंच दूर है छलकने से

स्वरुप सागर बांध पर सोमवार शाम या मंगलवार सुबह चादर चलने की संभावना जताई जा रही है। 

 
मदार में तेज़ बारिश से हुई फतहसागर में आवक 

उदयपुर 26  सितंबर 2021। झीलों की नगरी में आज में दोपहर तक उमस के बाद शाम होते होते हल्की बारिश हुई। आज शाम को स्वरुप सागर से फतहसागर में लिंक नहर से हो रही आवक थम गई। लिंक नहर के गेट बंद होने से फ़तहसागर में पानी की आवक मदार नहर के जरिए ही जारी है। 

वहीँ पिछोला झील छलकने से मात्र 3 इंच की दूरी पर है। सीसारमा से पानी की आवक के मद्देनज़र पिछोला का स्वरुप सागर बांध पर सोमवार शाम या मंगलवार सुबह चादर चलने की संभावना जताई जा रही है। 

उदयपुर के चांदनी विलेज के एक एनीकट से छलकती जलरशि

सहायक अभियंता जल संसाधन उपखंड (गिर्वा) जीवनराम मीणा ने बताया कि शाम 5 बजे तक समाप्त बीते 12 घंटों में उदयपुर जिले के स्वरूपसागर पर 4 मिलीमीटर, मदार में 4 मिलीमीटर, नाई में 2 मिलीमीटर व अलसीगढ में 8 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।