Bhilwara: सौंदर्यीकरण को बढ़ाने हेतु न्यास ने लगाए तीन एलईडी पेड़
भीलवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
Feb 17, 2025, 11:26 IST
न्यास ने लगाए तीन एलईडी पेड़
भीलवाड़ा 17 फरवरी 2025। नगर विकास न्यास ने शहर के सौंदर्यीकरण के क्रम में तीन और एलईडी पेड़ लगाए हैं। यह कदम कोटा की तर्ज़ पर उठाया गया है, जहां श्रीनाथ सर्कल पर दो और रामधाम तिराहे पर एक एलईडी पेड़ लगाया गया है।
न्यास सचिव ललित गोयल ने बताया कि इन तीन एलईडी पेड़ों को लगाने में 9.75 लाख की लागत आई है। उन्होंने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा जिला कलक्टर के निर्देशन में शहर के सौंदर्यीकरण को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इन एलईडी पेड़ों के लगने से शहर की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे।