पुलिस ने फिर की सट्टेबाजों पर कार्यवाही, पैदल ही ले जाया गया गाड़ियों तक
पुलिस ने इनके कब्जे करीब 7 हजार रुपए की राशि भी बरामद की है.
Nov 11, 2022, 19:40 IST
उदयपुर पुलिस इन दिनों सट्टा बाजार में लिप्त सटेरियो के धरपकड के लिए लगातार आभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्यवाही कर है, इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आज शुक्रवार को नाई थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम ने नाई गांव में सट्टा पर दांव लगाते हुए करीब एक दर्जन से ऊपर सटेरियो को मौके से गिरफ्तार किया, कारवाही के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे करीब 7 हजार रुपए की राशि भी बरामद की है.
कारवाई के दौरान सटेरियो को पैदल ही जुलूस निकालते हुए थाने तक लाया गया, गौरतलब है की दो दिन पूर्व भी धानमंडी पुलिस ने सट्टेबाजों और जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही की थी जिसमे उनके कब्जे से 94 हजार रूपए और कुछ सट्टेबाजी के उपकरण जप्त किये थे और उन्हें मौके से पेडल ही थाने तक ले जाया गया था जिसपर इसके पीछे पुलिस ने वाहन की उपलब्धता नहीं होना कारण बताया था.