×

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बीजू जॉर्ज जोजफ मगंलवार को अपने तीन दिवसीय दौरे उदयपुर पहुंचे

पहले दिन वह पुलिस की कार्यप्रणाली का जाएज़ा लेने के लिए ऋषभदेव पहुंचे

 


उदयपुर 25 अप्रैल 2023। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(एडीजी) बीजू जॉर्ज जोजफ मगंलवार को अपने तीन दिवसीय दौरे उदयपुर पहुंचे। अपने दौरे के पहले दिन वह पुलिस की कार्यप्रणाली का जाएज़ा लेने के लिए ऋषभदेव पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय पुलिस थाने का जिले के आला अधिकारियों की मौजूदगी में निरीक्षण किया और वाह के मौजूदा हालत की जानकारी ली।

ऋषभदेव थाने पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने महानिदेशक को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए उनका स्वागत किया। इसके पश्चात् एडीजी ने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों व थाना प्रभारियों से बात की। एडीजी ने ऋषभदेव थाना प्रभारी लच्छीराम से उनके थाने के बारे में जानकारी जुटाई । 

निरीक्षण में एडीजी ने थाने के एफआइआर रजिस्टर,थाना पुलिस के रिकार्ड, रोजनामचा का भी निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस उपाधीक्षक डूंगर सिंह चूंडावत से क्षेत्र की कानून व्यवस्था की जानकारी ली। एडीजी सुबह 10.30 बजे ऋषभदेव पहुँच कर निरक्षण शुरू किया जो दोपहर करीब 2.30 बजे तक चला।