पुलिस ने गोगुन्दा में बांग्लादेशियों की पहचान के लिए चलाया अभियान
दो दर्जन लोगों की दस्तावेजों की जांच की गई
उदयपुर, 9 मई 2025 | देश में विपरीत स्थिति बनने के बाद सभी शहरों में बांग्लादेशी और अन्य देशो के नागरिको द्वारा देश में अनधिकृत तरीके से प्रवास किए जाने की जाँच की जा रही है , इसके लिए सरकार के आदेश पर सभी जिलों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वहीं उदयपुर ज़िले भी यह अभियान पुलिस द्वारा चलाया जा कर ज़िले भर में गलत तरीके से रह रहे बांग्लादेशी और अन्य देशों के नागरिकों की पहचान की जा रही है। इसके मद्देनजर ज़िले सभी जगह संदिग्ध लगने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है साथ ही उनके दस्तावेज भी चेक किये जा रहे है।
एसपी उदयपुर योगेश गोयल ने बताया की शुक्रवार को इस अभियान के तहत गोगुन्दा में भी करीब दो दर्जन लोगों को थाने पर बुलाकर पूछताछ की गई। उनके दस्तावेज चेक किये गए लेकिन वह सभी बांग्लादेशी नहीं पश्चिम बंगाल के अलग अलग जिलों के रहने वाले पाए गए, इसके पूर्व उनके सम्बंधित जिलों में भी संपर्क किया गया और उनके परिवार आदि की तस्दीक की गई जिस पर ऐसी कोई भी बात सामने आई जिस से उन पर बांग्लादेशी होने का कोई संदेह हो।
उससे पूर्व भी अभियान चलाया गया था जिसमे अब करीब 200 लोगों की पूछताछ में सिर्फ 27 बांग्लादेशी नागरिक पाए गए थे। एसपी ने कहा की यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।