उदयपुर में पुलिस शहीद दिवस समारोह का आयोजन
उदयपुर 21 अक्टूबर 2025। शहर के रिजर्व पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिस शहीद दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव को सम्मान गार्ड द्वारा सलामी दी गई। इसके बाद उन्होंने शहीदों के नामों का पठन कर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया और श्रद्धांजलि दी।
शोक परेड की कार्यवाही के बाद जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा, एएसपी मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, एएसपी खेरवाड़ा अंजना सुखवाल, एएसपी अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर लखमन राय, एएसपी त्वरित अनुसंधान प्रकोष्ठ रामेश्वर परिहार, एएसपी अपराध एवं सतर्कता हर्ष रत्नू सहित पुलिस उप अधीक्षक, थानाधिकारी, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी, पुलिस जवान, मंत्रालयिक कर्मचारी और शहीदों के परिजनों ने भी शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
समारोह में रिजर्व पुलिस लाइन के निरीक्षक गुलाब सिंह संचित ने परेड की कमान संभाली। इस दौरान महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने शहीदों की वीरता को नमन करते हुए उनके परिजनों से मुलाकात की और कुशलक्षेम पूछी।
कार्यक्रम के दौरान शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण किया गया और रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ, जिसमें पुलिस अधिकारियों और जवानों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।