×

लॉक डाउन में भी स्वरुप सागर को निहारने पहुंचे लोग 

नहीं देखने को मिल रही पुलिस की सख्ती इन जगहों पर
 

उदयपुर में Tauktae तूफ़ान के असर से हुई लगात तीन दिन की बारिश से आस पास की नदियाँ बहने लगीं और स्वरुप सागर के गेट खोले गए।

इसके चलते लोगों ने लॉक डाउन में घर से बाहर आ के इस नज़ारे का मज़ा लिया। हालाँकि ऐसे माहोल में भी कुछ लोगो की फितरत कम नहीं हुई। गेट के खुलने पर नज़ारे का आनद लेते के बीच कुछ लोग मछली पकड़ने भी पहुँच गए। बाद में पुलिस के आने से पहले ही मछली पकड़ने वाले लोग अपना काम सम्पन्न कर के चलते बने। 

आस पास के रहने वाले और राहगीर ने भी थोडा रुक कर बहते पानी का आनंद लिया। यह नज़ारा गर्मी के महीनों में उदयपुर में पहली बार देखने को मिला। जहां पुलिस एक और इतनी सख्ती कर रही है की हॉस्पिटल और वैक्सीनेशन करवाने जा रहे लोगो को भी रोक के सवाल जवाब कर रही है, वहीँ इस जगह जहां पहले ही गश्त होनी थी, वहाँ से पुलिस नादारद थी।