बुजुर्ग पिता को प्रताड़ित करने पर बेटो को थाने ले गई पुलिस 

तारा संस्थान का एक स्टाफ बुजुर्ग को व्हील चेयर देने पहुंचा तो बेटों ने बदतमीजी कर दी
 
tara sansthan

उदयपुर 10 अप्रैल 2024 । सूरजपोल थाना क्षेत्र के  सेक्टर 11 माछला मगरा से पुलिस ने बुजुर्ग को प्रताड़ित करने पर बुज़ुर्ग के दोनों बेटों को ले पुलिस थाने ले कर गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार घर मे दो बेटों के बावजूद केयर टेकर नही होने से तारा संस्थान में रह रहे थे बुजुर्ग। कुछ दिन पहले ही बेटे पिता को ले आये थे घर।  बुधवार को तारा संस्थान का एक स्टाफ बुजुर्ग को व्हील चेयर देने पहुंचा तो बेटों ने बदतमीजी कर दी।  

वहीँ बेटों द्वारा बुजुर्ग को प्रताड़ित करने और तारा संस्थान से देखरेख के लिए पहुंचे स्टाफ से बदतमीजी करने के मामले में बुज़ुर्ग के दोनों बेटों को ले पुलिस थाने ले कर गई।