×

पुलिस ने अज्ञात लाश का पता कर नियमानुसार किया डिस्पोजल

अत्यधिक शराब सेवन से महाराष्ट्र निवासी मज़दूर की हो गई थी मौत

 

उदयपुर 20 मई 2024 । एसपी उदयपुर एवं थानाधिकारी कोटड़ा अशोक कुमार सिंह चम्पावत ने अपनी टीम के साथ मिलकर 16 मई को थाना सर्कल के झांझर बडला ग्राम में एक अज्ञात क्षत विक्षत शव मिला जिसे शिनाख्त नही होने से मोर्चरी सी.एच.सी कोटडा मे रखवाया गया तथा टीम द्वारा मामले का अनुसंधान शुरु किया।

दौराने अनुसंधान लाश के पास मिले सामान जैसे लोकेट जिसमें किसी गुरु की तस्वीर,एवं जेब में से एक खैनी की डब्बी है जिसके अन्दर एक चुने की पुडी जिस पर चार भाई डबल फिल्टर चुना लिखा हुआ है जहां उक्त सामान की जांच पडताल कि गई तो उस चार भाई डबल फिल्टर चुना आसपास के ईलाके मे कही नही बिकना पाया गया जिस पर ईन्टरनेट से पता करने पर पता चला की उस किस्म का चुना पुडी महाराष्ट्र के एक विशेष भाग नागपुर के आसपास बिकता है।  

जिसपर पता किया कि सर्कल मे कोई महाराष्ट्र से आया हुआ है तो पता चला कि यही आस पास तेंदू पत्ता बिनने का काम करने एक महाराष्ट्र का 7-8 जनों का ग्रुप काम करने आया है जिस पर पता किया तो हाल मे भुला की आमली के आसपास कही काम कर रहे है जिस पर थाने से ईन्द्रसिंह एएसआई ने टीम के भुला की आमली पहुचे जहाँ तेंदू पत्ता काम करने वाले मजदूरो से जांच पडताल की व अज्ञात लाश का फोटो बताया तो मजदूरो ने पहचान लिया व पुछने पर बताया की मृतक व्यक्ति महाराष्ट्र का रहने वाला है जिसका नाम किर्तनलाल पिता निहाली जाति पुराम उम्र 54 साल निवासी राजे गांव थाना लाखवी जिला भंडारा महाराष्ट्र है जो 12 मई को तेन्दु पत्ता मजदुरी करने गांव से आया था।  

उसी रोज उसने शराब का अधिक सेवन करने से रात को बिना बताये कही चला गया जिसकी हमने भी काफी तलाश की नही मिला उस के द्वारा उसके फोटो व कपडें से शिनाख्त कि तथा सीएचसी कोटडा पहुँच लाश कि शिनाख्त कर उसके वारिसान से वार्ता की व पत्नी से वार्ता कर गरीब परीवार होने से लाश को ले जाने मे अधिक खर्चा लगने के कारण रिपोर्ट कायर्वाही की सीएचसी कोटडा पेश की बाद पंचायत नामा व पोस्टर्माटम के लाश को बाद श्रीमति योगिता सिंगा बीट ओफिसर थाना लाखवी जिला भण्डारा महाराष्ट्र से फोन पर वार्ता की जाकर लाश को अंतिम संस्कार हेतु नागसेन को सुपुर्द की जाकर ग्राम पंचायत कोटडा को तहरीर लिखी जाकर अंतिम संस्कार हेतु विधि संवत संपुर्ण कार्यवाही मोजुदगी सरपंच कोटडा के श्मसान घाट कोटडा पर प्रार्थी व अन्य की मौजुदगी मे कि जाकर विडीया व फोटोग्राफी कि गई।