×

पुलिस कि सतर्कता और गाँव वालो के हौसले ने कुएं में गिरे व्यक्ति को बचाया

व्यक्ति मानसिक रूप से कमज़ोर था और  रास्ते में  चलते हुए कुएं में गिर गया
 

गोवेर्धन विलास थाना पुलिस ने गत सुबह सवीना में जोगी तालाब स्थित कुएं से एक व्यक्ति को निकलने में क्रेन कि सहयाता ली |

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 7 जुलाई 2020 को थाणे पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जोगी तालाब स्थित सवीना सी.एच.सी के आगे सुनसान जगह पर कुएं  गिर गया है |

इस पर श्री चेनाराम पचार, थानाधिकारी गोवेर्धन्विलास मय टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे |

वहाँ काफी भीड़ इकट्ठी थी और उपस्थित लोग ने बताया एक ग्रामीण कुएं कि तरफ गया तो उसे कुएं से आवाज़ आई. तब उसने झाँक कर देखा तो करीब 40 फिट गहरे कुएं में एक व्यक्ति गिरा पढ़ा था |  कुआं कच्चा था और बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से उस कुएं में उतरना मुश्किल था |  व्यक्ति कि जान बचाना ज़रूरी था और जोखिम भी था |   जिसपर उक्त सुचना जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया | 

पुलिस अधीक्षक श्री कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने तुरंत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया और पास हाईवे से हाइड्रोलिक क्रेन मशीन मंगवाई गई |  मशीन चालक कैलाशचंद्र बिना देरी किये अपने सहायक के साथ घटनास्थल पर पहुंचे |

ग्रामीणों कि मदद से एक चारपाई मंगवाई गई और क्रेन के अगले सिरे से चारपाई को चेन से बाँधा गया |  दो अनुभवी ग्रामीण व्यक्ति भूपेंद्र सिंह और भीम सिंह चारपाई पर बैठ के कुएं में उतरे |

कुएं के अन्दर से आवाज़ आना बंद हो गयी और बारिश भी खूब बरस रही थी |

क्रेन कि चेन छोटी हो जाने से एक रस्से का सहारा लिया गया और टोर्च व अन्य सामान ले कर दोनों भूपेंद्र और भीम सिंह फिर से कुएं में उतरे, और उस व्यक्ति को सकुशल बाहर निकला और अस्पताल पहुँचाया गया |

व्यक्ति का नाम लक्ष्मण, पिता भंवर लाल गमेती है और उसकी उम्र 30 वर्ष है और वोह धाऊजी कि बावड़ी, प्रतापनगर का रहने वाला है घर वालों ने बताया कि वह मानसिक रूप से कमज़ोर है और अक्सर ऐसे घर से निकल जाता है | वह भटकता हुआ इस तरफ आ गया और कुएं के पास बैठ गया - चूँकि कुएं के पास मलबा था, वह कुएं में फिसल गया |