अब राजस्थान पुलिस भी सीखेगी डार्क वेब और AI के गुर
उदयपुर, 31 अक्टूबर । आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI और मशीन लर्निंग आज के वक्त में हमारी लाइफ का एक जरूरी हिस्सा बन चुके हैं। रोड पर लगे कैमरे हों या फिर ऑफिसेस में एंट्री की बात हो, AI और मशीनों का इस्तेमाल आपको तमाम जगहों पर मिलेगा। चूंकि एआई का अब मानव अस्तित्व पर इतना महत्वपूर्ण प्रभाव है, इसलिए इसके बिना दुनिया को समझना मुश्किल है। इसी को मद्देनज़र रखते हुए राजस्थान पुलिस अब डार्क वेब और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के गुर सीखेगी।
इसके लिए खुले मंच से एक्सपर्ट को बुलाया गया है, जो पुलिस के साथ आधुनिक तकनीक पर काम करेंगे। शुरुआती दो चरणों में इसका प्लान बनाया जाएगा, जो प्रदेश में आधुनिक पुलिस का भविष्य तय करेगा। इसके लिए आइटी एक्सपर्ट को हैकथॉन पोर्टल उपलब्ध कराया गया है। मकसद तकनीकी समाधानों की पहचान करना है । इसमें कई स्टार्टअप और तकनीक से जुड़े संस्थानों की मदद ली जाएगी ।
|
|
|
|
|
हैकथॉन पोर्टल पर एक्सपर्ट अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
डार्क वेब, सोशल मीडिया अलर्ट, इनोवेटिव क्राइम स्टेट्स एनालिसिस, एचआर मैनेजमेंट, एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग जैसे फील्ड कवर होंगे। समाधान के लिए एक्सपर्ट्स को मौका दिया जा रहा है। इसके लिए हैकथॉन पोर्टल पर एक्सपर्ट अपना रजिस्ट्रेशन करके तकनीक का प्रजेंटेशन दे सकते हैं।
दूसरे चरण में होगा हैकथॉन का ग्रैंड फिनाले
दूसरे चरण में साल के अंत में हैकथॉन का ग्रैंड फिनाले होगा, जिसमें चयनित प्रतिभागी पुलिस की चुनौतियों के समाधान की तकनीक बताएंगे। इसमें वे सब गतिविधियां शामिल होंगी, जो पुलिस का काम सरल कर सके और पुलिस को हाइटेक बनाने की दिशा में काम कर सके।
SOURCE:- Rajasthan Patrika