×

उदयपुर शहर में घटिया निर्माण की खुली पोल, दो कारे नाले में गिरी

गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई 

 

उदयपुर 19 सितंबर 2023 ।  शहर के अशोक नगर मैन रोड के पास बने नाले पर बनी सीसी टूट जाने से दो कारे नाले में गिर गई। आपको बता दें कि दो दिन से लगातार हो रही बारिश से उदयपुर नगर निगम की पोल खोल दी है। 

गनीमत तो यह रही की सीसी टूटी उस समय कारो के पास कोई व्यक्ति नही था। जिससे एक बडा हादसा होने से टल गया साथ ही कोई जनहानि नहीं हुई।अगर कोई कार के समीप होता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। 

उदयपुर शहर में स्मार्ट सिटी के तहत खुले नालो का यह कार्य किया गया था। ऐसे में अब शहर में स्मार्ट सिटी के तहत हुए निर्माण कार्य पर भी सवाल खड़े होते नज़र आ रहे हैं । इनाम पाने के लिए और स्मार्ट सिटी रैंकिंग में पहले दूसरे पायदान पर आने की जल्दी में बेतरतीब कार्य बेहिसाब जल्दबाजी में किए जा रहे हैं। बारिश ने उदयपुर नगर निगम और स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।