Power Cut 19 July in Udaipur
Updated: Jul 19, 2024, 12:45 IST
Power Cut on 19 July: Areas Affected
11 kv सुखेर फीडर का शटडाउन के कारण दिनाँक 19-07-2024 को से संबंधित क्षेत्र में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली बंद रहेगी। स्वामीनगर, नीलकंठ हॉस्पीटल, परमानन्द गार्डन, मर्यादा नगर, बुरहानी नगर, नाकोडपुरम, आनंद विहार, मीरा नगर ए ब्लॉक, बी ब्लॉक, पाइप फैक्ट्री, काली फैक्ट्री, केदार धाम, स्काई हाईट्स, संयम अपॉर्टमेंट, एआर एम्पीरिया, मीरा नगर 80 फीट रोड, स्काई गार्डन, लेकसिटी अपॉर्टमेंट, प्रभावित क्षेत्र, हैं।