{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Banswara में 19 अप्रैल को इन स्थानों पर बिजली बंद रहेगी

बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित अन्य खबरे भी पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-बिजली बंद रहेगी 

बांसवाड़ा 18 अप्रैल। ठिकरिया जीएसएस से चलने वाले सभी फीडरों की विद्युत आपूर्ति 19 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक बंद रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड -बांसवाड़ा के कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि इस कारण इण्डस्ट्री-1, 2, 3 तथा आकाशवाणी, इंजीनियरिंग कॉलेज, ओजरिया सब्ज़ी मंडी, दाहोद रोड, खान्दु कॉलोनी, भवानपुरा एवं ठिकरिया क्षेत्र प्रभावित होंगे।

News-गर्मी में पानी और बिजली समस्याओं को लेकर प्रशासन अलर्ट

बांसवाड़ा, 18 अप्रैल। गर्मी को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। गर्मी में पानी और बिजली की समस्याओं के समाधान हेतु शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने विभिन्न गांवों एवं पंचायतों में पहंुचकर हालातों का जायजा लिया तथा जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए। 

इस दौरान जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों में पहुंचकर दवाओं की उपलब्धता तथा व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया वहीं पंचायत मुख्यालयों पर तथा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर ग्रामीणों से भी रूबरू हुए तथा पेयजल तथा बिजली समस्याओं की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इधर, एसडीएम, तहसीलदार, पीएचईडी के अधिकारियो ने पांच-पांच  पंचायतों में गर्मियों को लेकर पानी, बिजली और हिट वेव की समस्या को लेकर पीएचसी और पंचायतों में निरीक्षण किया।

News-जिला परिषद् साधारण सभा की बैठक 25 को

बांसवाड़ा 18 अप्रैल। जिला परिषद् साधारण सभा की बैठक 25 अप्रैल को प्रातः 11 बजे जनजाति भवन सभागार में आयोजित होगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद् गोपाल लाल स्वर्णकार ने समस्त सम्बद्ध अधिकारियों को बैठक में निर्धारित तिथि में समय पर उपस्थित होने को कहा है। उन्होंने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना- तृतीय अन्तर्गत शेष लंबाई के लिए उन्नयन, कार्यों हेतु डी.आर.आर.पी. केन्डीडेट रोढ एवं सी.यू.सी.पी.एल. के प्रस्तावों के अनुमोदन के साथ अध्यक्ष महोदया की अनुमति से अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।