Banswara:19 जुलाई को बिजली आपूर्ति बंद रहेगी
बांसवाड़ा ज़िले की अन्य खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-बिजली आपूर्ति बंद रहेगी
बांसवाड़ा, 18 जुलाई। 220 केवी जीएसएस बांसवाड़ा में 33 केवी मैन बस के रख-रखाव के कारण 220 केवी जीएसएस बांसवाड़ा से निकलने वाले सभी 33 केवी फीडर की विद्युत आपूर्ति शनिवार प्रातः 9 से दोपहर 4 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी 220 केवी जीएसएस बांसवाड़ा के अधिशाषी अभियंता केयूर नवलखा ने दी।
News-अल्पसंख्यक बालक छात्रावास बांसवाडा में प्रवेश हेतु अल्पसंख्यक छात्रों से आवेदन आमंत्रित
बांसवाड़ा, 18 जुलाई। अल्पसंख्यक बालक छात्रावास बांसवाड़ा (50 बैडेड) में कक्षा 9 से उच्चतर कक्षाओं/पाठ्यक्रमों/कोचिंग संस्थाओं में मान्यता प्राप्त विद्यालय/महाविद्यालय/शिक्षण संस्थाएं/व्यावसायिक संस्थाएं आदि में नियमित अध्ययनरत अल्पसंख्यक छात्रों (केवल बालकों) से शैक्षणिक सत्र 2025-26 की अवधि में प्रस्तावित छात्रावास में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रण किये गये हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. जलालुद्दीन ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा आवेदन पत्र मय वांछित दस्तावेज जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर बांसवाड़ा में व्यक्तिशः अथवा ई-मेल आईडी bans.mino@gmail.com पर भिजवाए सकते हैं। छात्रावास में प्रवेश प्रक्रिया विभागीय नियम एवं निर्देशो के अनुसार की जावेगी। विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट https://minority.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि छात्रावास में प्रवेश हेतु पात्र एवं इच्छुक छात्र के परिवार की वार्षिक आय 8.00 लाख से अधिक नही होनी चाहिए। आवेदन पत्र के साथ विद्यार्थी की नवीनतम फोटोग्राफ, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, अंक तालिका, टी.सी., आय प्रमाण-पत्र, प्रवेश-पत्र की रसीद, परिचय पत्र तथा अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य है। छात्रावास में निःशुल्क आवास के साथ-साथ खाना/नाश्ता/दरी-कंबल-चादर इत्यादि सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
विभागीय दिशानिर्देशानुसार छात्रावास स्वीकृत क्षमता से न्यूनतमक 50 प्रतिशत विद्यार्थी उपलब्ध होने पर ही छात्रावास का आरंभ किया जा सकेगा।
News-प्रतिभावान छात्र-छात्रा एवं युवा रोजगार क्षेत्र में अर्जित उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु होंगे सम्मानित
ऑनलाइन आवेदन की तिथि 1 अगस्त 2025 तक
बांसवाड़ा, 18 जुलाई। राजस्थान राज्य के जनजाति उपयोजना क्षेत्र (टीएसपी) के प्रतिभावान (एसटी) छात्र/छात्राओं एवं युवाओं द्वारा वर्ष 2024-25 (1 अप्रैल 2026 से 31 जुलाई 2025 तक अर्जित उपलब्धि) में विभिन्न अकादमिक व रोजगार क्षेत्रों में अर्जित उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु सम्मानित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
उपायुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग बांसवाड़ा ने बताया कि विभागीय वेबसाईट www.tad.rajasthan.gov.in के होम पेज पर प्रदर्शित गूगल फोर्म लिंक पर ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 01 जुलाई 2025 से 01 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
उन्होंने प्रतिभा सम्मान समारोह योजनान्तर्गत आवेदन भरने की योग्यता संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक जनजाति उपयोजना क्षेत्र का मूल निवासी एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) का होना चाहिए। पात्रता की जानकारी में उन्होंने बताया कि केन्द्र/राज्य/अर्द्धसरकारी संस्थाओं में राजपत्रित अधिकारी पद चयनित हुए हो, मेडिकल/इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं यथा नीट/आइआइटी-जेईई आदि उत्तीर्ण कर किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में मेडिकल/इंजीनियर पाठ्यक्रमों में नियमित प्रवेश लिया हो, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम प्रयास में स्नातक/स्नात्तकोतर परीक्षा न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ उत्तीर्ण की हो, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विद्या वाचस्पति उपाधि प्राप्त की हो तथा आईसीएआई/आईसीएसआई से सी.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण की हो पात्र होंगे।
उन्होंने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थी 01 अगस्त 2025 तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को विभाग की ओर से प्रमाण-पत्र एवं निर्धारित नगद पुरस्कार राशि का भुगतान राज्य स्तरीय समारोह में किया जाएगा।
News-सम्पर्क समाधान की जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
बांसवाड़ा, 18 जुलाई। सम्पर्क समाधान की जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव की अध्यक्षता में शुकवार को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के वीसी केन्द्र में आयोजित की गई। जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण जिला स्तर पर व ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण अपने ब्लॉक के डीओआईटी वीसी केन्द्र में वी.सी. के माध्यम से जनसुनवाई में उपस्थित हुए।
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में आए 15 प्रकरणों में परिवादियों को अपने पास बैठाकर उनकी समस्याओं को तसल्ली से सुना और संबंधित अधिकारियों से समस्या की वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई में आने वाले प्रकरणों को गंभीरता के साथ लेते हुए अधिकारियों को त्वरित निस्तारण कर परिवादियों को समय रहते राहत देने के निर्देश दिए। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने की निर्देश दिए।