स्वराज नगर में नल आने के समय बिजली गुल हो जाने की समस्या को लेकर किया घेराव
युवा जनता सेना उदयपुर शहर द्वारा किया गया घेराव
उदयपुर 10 जुलाई 2023 । युवा जनता सेना उदयपुर शहर द्वारा वार्ड 14 स्थित स्वराज नगर गली न.2, 3 मे लगातार 2 माह से नल आने के समय बिजली गुल हो जाने की समस्या और महिलाओ को घर के रोजमर्रा के पानी की समस्या के चलते जनता सेना द्वारा आज पटेल सर्कल स्थित एवीवीएनएल के चीफ इंजीनियर एम एस झाला का घेराव कर समस्या बताई।
युवा जनता सेना ने वाटर वर्क्स के अधिकारियो को भी एक नियत समय पर पानी सप्लाई के लिए जलदाय विभाग की मुख्य अभियंता श्रमती माथुर से मुलाक़ात कर असमय सप्लाई की शिकायत एवं प्रॉपर प्रेशर से निर्बाध पानी सप्लाई के लिए बताया।
दोनों ही अधिकारियो ने अपने मातहतो को निर्देश देकर समस्या समाधान के हाथो हाथ निर्देश दिए। साथ ही आगे शिकायत नहीं होने की बात कही।
इस धरना प्रदर्शन मे युवा जनता सेना शहर जिला अध्यक्ष पंकज सुखवाल। प्रदेश महामंत्री प्रताप सिंह देवड़ा, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह कितावत, महामंत्री आदेश कलोसिया, जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष शंभू छोचावत, सुनील सेन सहित युवा जनता सेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे।